बेटे के सामने कैंटर की चपेट में आने से मां की मौत, ढाबे से सामान लेने गए थे दोनों
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 12:00 PM (IST)

राई : प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है जहां राई में बेटे के साथ नेशनल हाईवे-44 पर गांव रसोई में ढाबे से सामान लेने जा रही महिला कैंटर की चपेट में आ गई जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। बेटे ने राहगीरों की मदद से मां को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे की शिकायत परपुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां सुखविंदर कौर के साथ गांव रसोई के पास पारकर रेजिडेंसी में रहते हैं। वह मां के साथ गांव के रसोई ढाबा से कुछ सामान लेने के लिए गए थे। उसकी मां ढाबे की तरफ चली गई, जबकि वह एक तरफ खड़ा रहा। इसी दौरान एक चालक ने उसकी मां को कैंटर की चपेट में ले लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)