कुरुक्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, हाथ पर अंग्रेजी में लिखा था ये नाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 07:51 PM (IST)

शाहाबाद (कपिल शर्मा) : हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शाहाबाद क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के सिर में गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

GRP के अनुसार, यह घटना रात 12 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। सुबह करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि किलोमीटर नंबर 179/2-21 के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक चलती ट्रेन में चढ़ते या उतरते समय हादसे का शिकार हुआ। मृतक की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके दाहिने हाथ पर ‘NK’ का टैटू बना हुआ है। युवक ने नीली चेक शर्ट, नीली पैंट और काले गोल्ड स्टार जूते पहन रखे थे। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। 

पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है और आसपास के जिलों में GRP थानों से संपर्क कर मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति युवक की पहचान करता है तो तुरंत GRP थाना कुरुक्षेत्र से संपर्क करे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static