कलयुगी मां का कारनामा! पहले अपनी ही 3 साल की बच्ची को ट्रेन के आगे फेंका, फिर खुद कुएं में कूदी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 10:35 AM (IST)

रेवाड़ी: जिले के कस्बे नारनौल मंगलवार देर रात एक मां ने अपनी 3 साल की बेटी को ट्रेन के आगे फेंककर खुद कुएं में छलांग लगा दी। बच्ची और मां दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए है। आज शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, पटीकरा गांव की रहने वाली महिला पूजा की नांगल चौधरी के कारोता गांव में शादी हुई थी। शादी के बाद उसके 3 बच्चे हुए। जिसमें एक बड़ा लड़का और 2 लड़की शामिल हैं। वह कुछ दिन से अपने बच्चों के साथ मायके पटीकरा गांव में आई हुई थी। मंगलवार शाम को करीब 7 बजे वह अपने घर से निकलकर रेलवे लाइन की तरफ आ गई। महिला ने पहले अपनी 3 साल की बच्ची को ट्रेन के आगे फेंक दिया, जिससे बच्ची के टुकड़े टुकड़े हो गए। इसके बाद वह पास के एक कुएं में कूद गई, जिसके कारण उसकी भी मौत हो गई।
महिला के बच्ची को ट्रेन के आगे फेंकने व उसके कुएं में कूदने की घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण तथा पुलिस मौके पर पहुंच गई। जीआरपी को भी मौके पर बुलाया गया। महिला का शव कुएं से निकालने के लिए लोरिंग मशीन मंगाई गई। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद महिला का शव बाहर निकाला गया।