आंदोलन स्थगित: किसानों ने की फतेह अरदास, केएमपी एक्सप्रेसवे से शुरू होगा मार्च

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 06:28 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): कृषि कानूनों की वापसी के बाद किसानों ने सरकार से अपनी अन्य मांगों को मनवाते हुए आंदोलन स्थगित कर दिया है। किसानों की इस जीत पर उनमें भारी उत्साह का माहौल बना हुआ, जिसके चलते सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर लड्डू बांटे गए और मुख्य मंच पर किसान नेताओं ने फतेह अरदास की। इस अरदास के बाद मुख्य मंच को खत्म कर दिया गया है।

किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने मंच से ऐलान करते हुए बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसानों का आंदोलन स्थगित कर दिया गया है और मंच को आज समाप्त किया जाता है कल मुख्य मंच पर कार्यक्रम नहीं होगा। उन्होंने एलान करते कहा कि 11 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे केएमपी एक्सप्रेस वे से फतेह मार्च शुरू होगा। किसानों के पंजाब पहुंचने पर उनपर हेलीकॉप्टर से फूल बरसा कर उनका स्वागत किया जाएगा।

राजेवाल ने बताया कि पंजाब में चल रहे धरनों को 15 दिसंबर तक खत्म कर दिया जाएगा और पूरे पंजाब को एकत्रित कर जीत का जश्न मनाएंगे। वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की हार देखते हुए प्रधानमंत्री ने गुरु पर्व के दिन यह बड़ा फैसला लिया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static