कृषि कानूनों के वापिस होने पर बोले सांसद अरविंद, देश का माहौल देखकर लिया गया ये फैसला
punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 03:34 PM (IST)
 
            
            झज्जर (प्रवीण धनखड़): केन्द्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने पर सांसद डा.अरविंद शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी व उनकी पार्टी की मंशा थी कि कृषि कानूनों के जरिए किसान की आमदन बढ़े और किसान खुशहाल हो। चूंकि देश में मौजूदा माहौल ठीक नहीं था, इसी के चलते तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने का फैसला लेना पड़ा।
हरियाणा में धान व बाजरो की फसल एमएसपी पर न बिकने के सवाल पर सांसद ने कहा कि सरकार ने जब कोरोना काल जैसी भंयकर बीमारी में भी किसान का एक-एक दाना खरीदा है तो फिर आगे एमएसपी पर क्यों नहीं खरीदा जाएगा। हर हाल में किसान की फसल पर एमएसपी मिलेगा,जिसके लिए सरकार के प्रयास जारी है। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वह भी देश के विकास मेें हिस्सेदार बनकर सरकार का साथ दे,ताकि देश में विकास की रफ्तार बढ़ सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
रूस में हुई थी कैथल के युवक की मौत, डेढ़ महीने बाद लौटा शव...परिवार बोला- जबरन फौज में भर्ती किया था
 
                            

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            