सांसद भाटिया ने पी.एम. व सी.एम. राहत कोष में दिए 1.5 करोड़ रुपए व एक माह का वेतन

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 08:48 AM (IST)

करनाल (शैली) : करनाल से सांसद संजय भाटिया ने कोविड-19 से बचाव के लिए एम.पी. लैड से प्रधानमंत्री राहत कोष में 1 करोड़ रुपए व मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा अपना एक माह का वेतन देने की बात भी कही। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी पूरी निष्ठा के साथ दिन-रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं। हमें ऐसे लोगों का सम्मान करना चाहिए। लोगों से अपील की कि लॉकडाऊन के दौरान घरों से बाहर न निकलें, सामाजिक दूरी बनाए रखना सफल उपाए, स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें। प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों की पालना करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static