निजी धर्म कांटा संचालकों ने बढ़ाए रेट, किसानों ने सांसद के सामने रोया दुखड़ा

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 08:16 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : दादरी नई अनाज मंडी में निरीक्षण करने के लिए भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह पहुंचे। उन्होंने वहां आढ़तियों और किसानों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मार्केट कमेटी व एजेंसी और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए गए कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निपटारा किया जाए। किसानों ने सांसद के सामने निजी धर्म कांटा संचालकों द्वारा रेट बढ़ाने की बात रखी तो उन्होंने कहा कि धर्म कांटा संचालक ऐसे नहीं कर सकते। अगर फिर भी नहीं मानते हैं तो उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जिले में अबकी बार पिछले वर्षों से बहुत ज्यादा अधिक पैदावार हुई है। यह बहुत खुशी की बात है। 

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मंडियों में अच्छी व्यवस्था हैं। किसानों व आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। सांसद धर्मवीर सिंह मंडी का निरीक्षण करने पहुंचे थे लेकिन सिर्फ मार्केट कमेटी कार्यालय में बैठकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुछ आढ़तियों ने सरसों उठान नहीं पर अपनी बात रखी तो उनकी बात को अनसुना कर अपना पल्ला झाड़ लिया। अनाज मंडी में किसानों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ध्येय किसान के हितों का ध्यान रखना है। 

सीएम के निर्देश पर राज्य के प्रत्येक जिला में एक-एक आला अधिकारी को सीधे फीडबैक लेने व किसानों की फसल खरीद से जुड़ी प्रत्येक समस्या का समाधान करने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश की पालना में उनका निरीक्षण दौरा सुनिश्चित किया गया है। मौके पर किसानों ने भी बीते दस वर्षों में आए बदलावों पर चर्चा करते हुए सरकार के सार्थक प्रयासों पर बात की। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि किसी खामी के कारण किसान हित में बाधा न आए, यह हर हाल में सुनिश्चित करें। नियमानुसार फसल खरीद का भुगतान किसानों मिलना चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static