गोहाना पहुंची साइक्लोथॉन, सांसद रमेश कौशिक व डीसी ने किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 12:58 PM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): नशा मुक्ति के नाम थीम के साथ जागरूकता की अलख जगाती साईकिल यात्रा 2 सितंबर को गोहाना पहुंची। जहां सांसद रमेश कौशिक ने बतौर मुख्यातिथि साईकिल यात्रा का स्वागत करते हुए हरी झंडी दिखा कर गोहाना से सोनीपत के लिए रवाना किया। इस दौरान साईकिल यात्रा कुछ देर के लिए पानीपत रोड पर स्थित एक स्कूल में रुकी। जहां स्कूली विद्यार्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को नशे के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

साईकिल रैली में भाग लेने रोहतक से पहुंची 64 वर्षीय महिला कमलेश राणा व 64 वर्षीय पुरुष सहदेव ने बताया  हरियाणा सरकार का ये अच्छा प्रयास है। कमलेश राणा ने बताया इससे पहले भी 2020 में नशा मुक्ति को लेकर निकाली गई साईकल यात्रा में भाग ले चुकी हैं। इसके इलावा वो कई साईकिल यात्राओं में भाग लेकर गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक साइकल यात्रा कर चुकी है। वह यहां नशे रोकने का सन्देश देने आईं हैं। इसके अलावा 64 वर्षीय पुरुष सहदेव ने भी पहले भी साईकिल यात्रा से नशे को रोकने के लिए प्रचार प्रसार करते आ रहे हैं। इसके साथ रास्ते में लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं और हरियाणा सरकार भी नशे को रोकने के लिए भी अच्छा काम कर रही है। 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशन में 1 से 25 सितंबर तक हरियाणा में नशा मुक्ति जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो आज पानीपत के रास्ते वाया गोहाना होकर सोनीपत जाएगी। गोहाना पहुंचने पर साईकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद रमेश कौशिक व  सोनीपत उपयुक्त मनोज कुमार ने आम जनमानस से  आह्वान किया कि वे साईकिल यात्रा का हिस्सा बनकर नशा रूपी बुराई को जड़ से मिटाने में सहयोगी बनें। हमारी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे। इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है।  साईकिल यात्रा के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक करने का ही प्रयास किया जा रहा है,  ताकि हर कोई नशे से दूर रहे।

अलग अलग शहरों से होती हुई ये साइकिल यात्रा 25 सितंबर को करनाल पहुंचेगी और उसके बाद करनाल में इसके समापन पर एक बड़ा कार्यक्रम होगा। बहराल नशे के खिलाफ सरकार गंभीर है और सख्त कदम उठा रही है। नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दिए जा रहे हैं।  बहराल देखना होगा कि ऐसे कार्यक्रमों से नशे पर कितनी लगाम लगती है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static