कोरोना काल में ‘योद्धा’, अब उपेक्षा का सामना... MPHW कर्मचारियों ने सरकार से की ये बड़ी मांग
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 01:58 PM (IST)
रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन रेवाड़ी की ओर से सरकारी अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों ने सरकार से 4,200 रुपए वेतन बढ़ोतरी और अन्य लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की। धरने की अगुवाई एसोसिएशन के जिला पदाधिकारियों ने की।
धरने को संबोधित करते हुए MPHW एसोसिएशन के जिला जनरल सचिव सहदेव आर्य ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने हमें कोरोना योद्धा का दर्जा देते हुए सम्मानित किया और फूल बरसाए, लेकिन आज वही सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि कई कर्मचारी 30 से 35 वर्ष से स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं फिर भी अभी तक पक्का कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी कर्मचारियों पर वर्दी पहनने का दबाव बनाते हैं, जबकि विभाग ने आज तक ड्रेस उपलब्ध ही नहीं करवाई। इसके अलावा उन्होंने रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को एक समान राशि देने की मांग की, ताकि सेवाकाल का सम्मान बना रहे। सहदेव आर्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार की कुंभकर्णी नींद अब नहीं टूटी, तो एसोसिएशन बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेगी और उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। एक दिवसीय धरने के बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांगों को तुरंत लागू करने की अपील की गई। कर्मचारियों ने स्पष्ट कहा कि अगर मांगे जल्द नहीं मानी गईं तो आंदोलन चरणवार तरीके से और तेज किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)