मल्टीस्टोरी पार्किंग का नक्शा हुआ मंजूर, 53 करोड़ के प्रोजैक्ट का सरकार देगी पैसा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 11:36 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो) : सिटी थाना के सामने बनाए जाने वाली मल्टीस्टोरी पार्किंग का नक्शा मंजूर हो गया है। कुरुक्षेत्र की कंसलटैंसी एजैंसी ने इसका डिजाइन फाइनल कर दिया है। अब पार्किंग के निर्माण के लिए एन.ओ.सी. मिलते ही नगर निगम इसके टैंडर लगाएगा। बड़ी बात यह रहेगी कि निगम मल्टीस्टोरी पार्किंग के साथ ही मैरिज पैलेस भी बनाएगा।
यह मैरिज पैलेस पुराने सिटी के लिए सुविधाजनक साबित हो सकता है, क्योंकि पार्किंग की सुविधा वाला यह सिटी के बीच में पहला मैरिज पैलेस होगा। साथ ही यह पुराने सिटी का अपने आप में पहला मैरिज पैलेस होगा जो मॉडर्न भी होगा। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इसकी लागत करीब 53 करोड़ रुपए आएगी। पहले इसे पी.पी.पी. मोड पर बनाने की प्लानिंग थी मगर इसकी सफलता के लिए उठ रहे सवालों को लेकर नगर निगम ने इस प्लानिंग को बदल दिया। अब सरकार इसके लिए पैसा देगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Farmer News: धान खेती छोड़कर दूसरी फसलों की बिजाई पर किसानों को मिलेगा दोहरा लाभ, सरकार खुद देगी राशि

पूर्व विधायकों पर मेहरबान हुई नायब सैनी सरकार, पैंशन में किया गया इजाफा...जानें अब कितना मिलेगा पैसा
