नगरपालिका सचिव पर लगे सफाई कर्मचारियों से 9-9 हजार रुपए लेकर नौकरी देने का आरोप, ग्रामीणों ने विधायक से की शिकायत
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 04:19 PM (IST)

कैथल (जयपाल) : सीवन नगरपालिका को भंग करने के लिए जहां ग्रामीण पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हैं, वहीं अब ग्रामीणों ने नगरपालिका के सचिव पर कर्मचारियों से पैसे लेकर उनको नौकरी पर लगाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शुक्रवार को गुहला विधायक ईश्वर सिंह धरने पर बैठे ग्रामीणों के बीच पहुंचे थे। जहां पर ग्रामीणों ने विधायक को नगरपालिका के सचिव नरेंद्र शर्मा के खिलाफ शिकायत की और पैसे लेकर उनको नौकरी लगाने की बात का एफिडेविट भी दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि नगर पालिका सीवन जब बनी थी तो उस समय तत्कालीन सचिव नरेंद्र शर्मा ने कुछ कर्मचारियों को पैसे लेकर गलत तरीके से लगाया था, जिसके दस्तावेज उनके पास हैं। ग्रामीणों ने विधायक ईश्वर सिंह व सरकार से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें बताया है कि नगरपालिका के कई अधिकारियों द्वारा पैसे लेकर कुछ कर्मचारियों को गलत तरीके से नौकरी पर लगाया गया है। इस संदर्भ में ग्रामीणों ने कुछ दस्तावेज भी उनको सौंपे हैं। जिसकी वह जांच करवाएंगे और दोषी आधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)