यमुनानगर के सुनार का अपहरण, अंबाला में उतारा मौत के घाट(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 01:16 PM (IST)

यमुनानगर/नारायणगढ़ (सुमित/चंदेष): पैसों के लेन-देन के चलते यमुनानगर के सोने के होलसेलर संजीव खन्ना की अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर नारायणगढ़ के एनएच 73 गांव रजपुरा के खेतों में खून से लथपथ शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची शहजादपुर व यमुनानगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नारायणगढ़ के शवगृह में रखवा कर कार्रवाई में जुट गई है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार गांव रजपुरा के किसान रमेश जिसके खेत एनएच 73 से 60 फुट अन्दर को हैं वह सुबह के समय अपने खेतों में आया तो उसने वहां एक शव को खून से लथपथ देखा अौर इसकी सूचना शहजादपुर पुलिस को दी। जिस पर वहां पुलिस पहुंच गई। इतने में एक आरोपी के साथ उसकी निशानदेही पर यमुनानगर की पुलिस भी वहां पहुंच गईं। शव की पहचान में यमुनानगर के श्री न्यू यमुना ज्यूलर्स के मालिक संजीव खन्ना के रूप में हुई ।
PunjabKesari
मृतक के लड़के आनंद खन्ना व भतीजे अशु ने आरोप लगाया कि उनका सोने का होलसेल का काम है। एक साक्षी ज्वेलर का काम करने वाले योगेश जो यहां दुकान से उपरोवल पर समान बेचने के लिए ले जाता था और उससे करीब 13 किलो सोने के पैसे लेने थे। जिसके चलते वह बुधवार को करीब 7 बजे आया था और पैसे देने के बहाने उसने संजीव खन्ना को अपनी किसी कार में बिठा कर अपने साथ ले गया था। जब वह 9 बजे तक वापस नहीं आया तो उन्होंने संजीव खन्ना के फोन करना चाहा पर फोन सविच अॉफ था। तभी उन्होंने योगेश को फोन मिलाया तो उसने भी फोन सवीच अॉफ कर दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद उसने फोन पर बताया कि उसने संजीव खन्ना को घर पर छोड दिया था और दस तौले सोना भी दिया था। जब उनके पिता घर नहीं आए तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दी। 
PunjabKesari
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश को पकड़ा। जिसकी निशानदेही पर योगेश ने संजीव की हत्या कर शव को रजपुरा के खेतों में गिरा दिया था और शव को यमुनानगर की पुलिस ने बरामद किया। मृतक के परिजनों का आरोप था कि पुलिस भी इस मामले में लिपापोती कर रही है और आरोपी का साथ दे रही है।
PunjabKesari
यमुनानगर के डीएसपी राजकुमार का कहना था कि क्राइम टीम बुलाई गई है जो बात सामने आएगी वैसी कार्रवाई की जाएगी और मामला दर्ज कर दिया गया है। 
   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static