मुरथल गैंगरेप मामला: स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का मांगा समय
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 03:25 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र):मुरथल गैंगरेप मामले में मंगलवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान हरियाणा पुलिस ने जाट आंदोलन को लेकर अपनी अपनी स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के लिए 10 दिनों के समय की मांग की। इसके पीछे कहा गया कि पुलिस की जांच जारी है।
वहीं बताया गया कि मुरथल मामले में गैंगरेप की धारा नहीं हटाई गई है। वहीं इस दौरान हाईकोर्ट ने मामले में सोनीपत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एडिशनल सेशंस जज गगन गीत कौर पर कथित रूप से मामले में दबाव डाले जाने की बात कहते हुए ङ्क्षचता जाहिर की। कहा गया कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इस पर हरियाणा सरकार के काऊंसिल ने कहा कि जिस व्यक्ति ने इस प्रकार दबाव डाला है वह सामने आना चाहिए। ऐसे में हाईकोर्ट की डिविजन बैंच से प्रार्थना की गई कि ए.डी.जे. से ’यूडीशियल साइड पर पूछा जाए कि आखिर किसके द्वारा इस प्रकार दबाव डाला गया। हालांकि डिविजन बैंच ने इस मामले आगे न बढ़ाए जाने की बात कही। वहीं मामले में केस की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट भी तलब की है।