श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में मुसलमान कव्वालों ने बांधा समां, हर कोई झूमने को हुआ मजबूर

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 06:29 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम, श्रद्धा, भक्ति, विश्वास एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं स्थानिय हरिओम आश्रम में आयोजित भव्य श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ऐसा नजारा सामने आया जिसे देखकर हर कोई खुश हो गया। दरअसल इस मौके पर उत्तरप्रदेश से आए मुसलमान कव्वालों नसीर साबरी, फरीद, शाहनबाज, मौ. मशकूर, महबूब तथा नूर मौहम्मद ने ऐसी कव्वालियां प्रस्तुत की कि हर कोई झूमने को मजबूर हो गया।

हरिओम आश्रम के स्वामी सत्यप्रेम जिज्ञासु ने बताया कि उनका मकसद सभी धर्मों को जोड़ना है इसलिए मुसलमान कव्वालों को बुलाया गया था। गत माह भी उन्होंने आश्रम में दावते इफ्तार का आयोजन संत महापुरुषों के सान्निध्य में किया, जिसमें भी बड़ी संख्या में हिन्दू व मुसलिम लोग शामिल हुए। दावते इफ्तार में इमाम सगीर अहमद तथा स्वामी सत्यप्रेम जिज्ञासु सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा कामाहौल कायम होने की दुआ मांगी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static