'साज़िश के तहत मुसलमानों को कमजोर किया जा रहा', वक्फ बोर्ड़ बिल पर दोनों विधायकों ने केंद्र को लिया आड़े हाथ

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 05:49 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : कांग्रेस पार्टी के नूंह विधायक आफताब अहमद और फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान ने नूंह कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय में नए वक्फ संशोधित बिल को लेकर एक प्रैस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बात करते हुए उन्होनें कहा कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, केंद्रीय वक्फ परिषद और वक्फ बोर्ड्स की संरचना में बदलाव करने के लिए प्रस्तावित किया गया है।

आफताब अहमद ने कहा कि इस संशोधन में जिला कलेक्टर को वक्फ संपत्तियों के सर्वेक्षण का अधिकार दिया गया है। इसके तहत वक्फ के रूप में पहचानी गई सरकारी संपत्ति वक्फ नहीं रहेगी और इसका स्वामित्व जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित किया जाएगा। इन निकायों में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करने का प्रावधान है और उनकी संरचना में बदलाव किया गया है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जल्दी ही वक्फ़ बिल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

PunjabKesari

मुसलमानों के खिलाफ काम कर रही सरकार- मामन खान

वहीं फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान ने कहा कि बीजेपी सरकार देश के मुसलमान को साजिश के तहत कमजोर करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी सरकार कभी देश में मुसलमानों के खिलाफ NRC, CAA और अब वक्फ बिल ला रही है। मामन खान ने कहा कि वक्फ बिल मुसलमान के हक में नहीं हे। वक्फ बिल में गैर मुस्लिम नहीं होने की बात तो कही है, लेकिन सच ये है कि बिल में गैर मुस्लिम को रखा गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static