सरसों के तेल में होगा बदलाव, लीटर के हिसाब से होगी ये कीमत, BPL परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 10:38 PM (IST)

डेस्क : हरियाणा सरकार ने गरीब वर्ग के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए बीपीएल (BPL) और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारकों के लिए फोर्टिफाइड सरसों तेल के नए रेट तय किए हैं। नवंबर 2025 से पात्र परिवारों को एक लीटर तेल 30 रुपए और दो लीटर तेल 100 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम राज्य के गरीब परिवारों के रसोई खर्च को कम करने की दिशा में उठाया गया है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने नवंबर माह के लिए तेल का आवंटन जारी कर दिया है। वितरण का कार्य प्रदेशभर में सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने जिम्मेदारी दो प्रमुख एजेंसियों को सौंपी है हैफेड (HAFED) को 15 जिलों में और हर-हित (HAICL) को 7 जिलों में वितरण का दायित्व दिया गया है।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने बताया कि तेल वितरण सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल सत्यापित बीपीएल और एएवाई कार्डधारक ही इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। तेल पात्र परिवारों को उनके नजदीकी राशन डिपो पर निर्धारित दरों पर दिया जाएगा, ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार वंचित न रह जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)