हरियाणा भवन में किसान नेताओं के बीच हुआ आपसी विवाद, चढूनी पर कांग्रेस से मिले होने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्ली (कमल कांसल): कृषि अध्यादेशों के प्रति विरोध के चलते केन्द्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे किसान नेताओं में यहां हरियाणा भवन में आपसी विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई तक की नौबत आ गई।

भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर दूसरे किसान संगठनों ने कांग्रेस के साथ मिले होने का आरोप लगाया। दूसरे किसान संगठनों ने गुरनाम सिंह पर राजनीति करने के आरोप लगाए। किसान संगठनों ने कहा कि गुरनाम सिंह खुद आढ़ती हैं।

गौरतलब है कि कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आवाज उठाने वाले किसान संगठनों को आज यहां केन्द्रीय कृषि मंत्री के साथ मुलाकात के लिए बुलाया गया था। यहां स्थित हरियाणा भवन में विभिन्न संगठनों के नेता मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी पहुंचे। हालांकि उन्होंने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर से मुलाकात करने से मना कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static