बाबा बंदा बैरागी के शहीदों में थे मेरे पूर्वज: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (VIDEO)
punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 09:55 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पानीपत में 302 वेे बंदा बैरागी के श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बाबा बंदा बैरागी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा बंदा बैरागी ने देश व समाज के लिए कुर्बानी दी और उनके बेटों को भी जिन्दा दीवार में चिनवा दिया गया था और उनके साथ 749 सैनिकों ने भी देश के लिए शहादत दी और उन शहीद सैनिकों में मेरे भी पूर्वज थे, इसलिए बाबा बंदा बैरागी से मेरे भी संबंध हैं।
वहीं पंचकूला में महिला आईएएस अधिकारी से यौन शोषण के मामले पर उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।