Ambala कैंट SDM कॉम्प्लेक्स वायरल वीडियो मामला: दो लोगों की पहचान, एसडीएम ने दी जांच के आदेश

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 08:33 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट स्थित SDM कॉम्प्लेक्स के एक कमरे में शराब पीने और नाच-गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। अब इस वीडियो को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है। SDM अंबाला कैंट विनेश कुमार ने स्पष्ट किया है कि वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं हैं। इस पूरे मामले की जांच के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देश दे दिए गए हैं।

SDM के अनुसार, वीडियो जिस कमरे का बताया जा रहा है, उसमें केवल फर्नीचर रखा गया है और वहां ज्यादा जगह भी नहीं है। सवाल यह उठ रहा है कि वीडियो में दिख रहे लोग शाम के समय सरकारी कार्यालय परिसर में पहुंचे कैसे, जबकि दोनों गेट्स पर कर्मचारी तैनात रहते हैं।

वायरल वीडियो में कुछ लोग एक कमरे में बैठकर शराब पीते और नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि SDM विनेश कुमार ने जानकारी दी है कि वीडियो में दिख रहे तीनों व्यक्ति सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह जरूर सामने आया है कि ये लोग अक्सर SDM कॉम्प्लेक्स में आते-जाते रहते थे। अब यह जांच का विषय है कि ये किन लोगों से मिलने आते थे और किनके माध्यम से परिसर में प्रवेश किया।

फिलहाल, इनमें से दो लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनके नाम मुल्कराज और वीर सिंह बताए जा रहे हैं। इस मामले की विस्तृत जांच का जिम्मा संबंधित थाना प्रभारी को सौंप दिया गया है। अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आखिर यह लोग कार्यालय परिसर में बिना अनुमति के कैसे प्रवेश कर पाए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static