नायब तहसीलदार व कानूनगो कोरोना पॉजिटिव मिले, दो दिन तक बंद रहेगी तहसील
punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 05:52 PM (IST)

नारनौंद (हरकेश जांगड़ा): नारनौंद उपमंडल कार्यालय में नायब तहसीलदार व दो कानूनगो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतिहात के तौर पर उपमंडल का कार्यालय दो दिनों तक बंद रहेगा। कोई भी पब्लिक डीलिंग नहीं की जाएगी, वहीं कार्यालय के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट भी करवाया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए हुए हैं।
अब कोरोना के केस सरकारी कार्यालयों में भी पाए जाने लगे हैं। नारनौंद उपमंडल के कार्यालय में नायब तहसीलदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पूरे कार्यालय में हड़बड़ी मच गई क्योंकि नायब तहसीलदार से कार्यालय में काफी लोगों से मुलाकात हुई थी। और काफी लोगों से 19 अगस्त को पब्लिक डीलिंग भी हुई थी।
डॉक्टर यशपाल ने कहा कि नायब तहसीलदार के कोरोना पॉजिटिव आते ही नारनौंद के उपमंडल परिसर में बने कार्यालयों को 26 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दे दिए हैं। इस दौरान कोई भी पब्लिक डीलिंग नहीं होगी और जिन लोगों के संपर्क में नायब तहसीलदार व कानूनगो आए थे उन लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।