नैना चौटाला का बड़ा ब्यान, विधायकों की सदस्यता रद्द करने के मामले को हाइकोर्ट में देंगी चुनौती

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 11:28 PM (IST)


सिरसा(सतनाम सिंह): नैना चौटाला ने कहा कि विधानसभा स्पीकर द्वारा इनेलो छोड़कर जजपा में शामिल हुए 4 विधायकों की सदस्य्ता रद्द करने के मामले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगी। उन्होंने कहा कि हमें 27 दिन में जवाब देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आदेश देगी तो वे विधानसभा चुनाव लड़ेगी। नैना चौटाला ने आज अपने देवर अभय चौटाला के हलके ऐलनाबाद के कई गांवो का दौरा कर विधानसभा चुनाव में जजपा को समर्थन देने की अपील की। 

इस मौके पर नैना चौटाला ने अभय चौटाला पर भी कई जुबानी हमले किए। मीडिया से बातचीत करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि जजपा पूरे जोर शोर से चुनाव लड़ेंगी और जींद उपचुनाव में जैसा पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था, वैसे ही इस विधानसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलके से अच्छा उम्मीदवार उतारेंगे, ताकि उनकी पार्टी का उम्मीदवार सीट जीतकर विधानसभा में पहुंचे। नैना चौटाला ने कहा कि उनका परिवार खाप पंचायत का सम्मान करता है। खाप सामाजिक काम के लिए काम करती है, खाप उनके लिए सर्वोपरि है। 

PunjabKesari, haryana

उन्होंने दुष्यंत चौटाला को परिवार तोडऩे के आरोप लगाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ने किसी को नहीं तोड़ा, दुष्यंत चौटाला हमेशा जोडऩे पर विश्वास रखता है। नैना ने कहा कि दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय और अजय चौटाला को पार्टी से निकाला गया है। उन्होंने ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ताऊ देवीलाल की नीतियों पर पार्टी को आगे बढ़ाएगा। 

नैना ने अभय चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दिनों ऐलनाबाद के विधायक ( अभय चौटाला ) और भाजपा नेता पवन बेनीवाल में जुबानी जंग छिड़ी है। उन्होंने दोनों ही नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने की बजाए ऐलनाबाद हलके के लोगों की समस्या का समाधान करे। उन्होंने अभय चौटाला और पवन बेनीवाल को चोर-चोर मौसेरे भाई कहते हुए कहा कि दोनों ही एक दूसरे की रग रग से वाकिफ है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static