इनेलो की हालत थोथा चना बाजे घना वाली हो रही है: नैना चौटाला

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 08:16 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): रानियां हलके के बड़े गांव खारियां में हरी चुनरी चौपाल को सम्बोधित करते हुए नैना चौटाला ने इनेलो पर जमकर बरसी। मंच से नैना ने कहा कि आज इनेलो की हालत थोथा चना बाजे घना वाली बात हो रही है। नेता प्रतिपक्ष भी थोथा चना बाजे घना है, उन्होंने कहा कि अभय चौटाला कहते रहते हैं कि जेजेपी न तो लोकसभा जीतेंगे न विधानसभा, मैं भाई जी को कहना चाहती हूं, कि आपने जो अपनी आंखों पर दो-दो चश्मे चढ़ा रखे हैं, उनके शीशे शीशे टूट चुके हैं। 

नैना ने कहा कि हम उनको दिखाएंगे कि हम लोकसभा भी जीतेंगे और विधानसभा भी। नैना ने मंच से कार्यकर्ताओं को कहा कि आपको किसी से भी डरने की जरुरत नहीं है, जो आपको धमकी देते हैं, उनके पास अब कुछ नहीं रहा। वहीं नैना ने कहा कि आप अब पार्टी और संगठन को मजबूत करो तभी आपकी सरकार बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static