अपने काफिले पर हुए हमले को लेकर बोलीं नैना चौटाला- अन्नदाता कभी महिलाओं पर पत्थर बरसाने की सोच नहीं सकता

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 07:59 PM (IST)

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि सर्द रातों में खेतों में पानी लगाने वाला और जेठ के महीने में तपती लू के बीच पसीना बहाकर अन्न की पैदावार करके मंडियों में पहुंचाने वाला किसान कभी महिलाओं पर पत्थर बरसाने की सोच नहीं सकता है, किसानों द्वारा ऐसा तो करना दूर की बात है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के लोगों का पेट भरने वाला अन्नदाता महिलाओं को मां, बेटी, बहन मानकर उन्हें इज्जत देता है। नैना चौटाला ने कहा कि उचाना में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले किसान नहीं बल्कि हमारे विरोधियों से प्रेरित शरारती तत्व हैं, जो प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते है और किसानों के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाना चाहते है। शनिवार को हिसार से जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला बवानीखेड़ा हलके में विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थी। 

 PunjabKesari

जेजेपी उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला ने जनसंपर्क के दौरान भावुक होते हुए कहा कि एक महिला प्रत्याशी होने के नाते उनका हौसला कम करने के लिए उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है ताकि वे जनता के बीच न आ सके, लेकिन वे ऐसे लोगों से डरने वाली नहीं हैं। नैना चौटाला ने कहा कि वे इस देश की आधी आबादी में से आती है और संसद में महिलाओं की आवाज बनने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग हमें रोकना और किसानों के नाम को बदनाम करना चाहते है, वे कभी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे। 
 
नैना चौटाला ने आगे कहा कि देश के अन्नदाता के नाम पर इस तरह की राजनीति करना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि सबके घरों में बेटियां है, वो किसके भरोसे घर के बाहर निकलेगी। जेजेपी प्रत्याशी ने कहा कि इस तरह की हरकत किसान कभी नहीं कर सकते और यह सब समझते है। उन्होंने ग्रामीणों से पूछा कि क्या किसान महिलाओं का अपमान कर सकते है?, क्या किसान बहन-बेटियों पर हमला कर सकते है?, किसान कभी ऐसा नहीं कर सकते बल्कि किसान देश का पेट भरते है। नैना चौटाला ने कहा कि जिन लोगों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है, जनता उन्हें वोट की ताकत से जवाब दें। जेजेपी प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने बवानीखेड़ा हलके में बलियाली, सुई, जाटू लोहारी, सिवाड़ा, कुंगड, भैणी, मुंढाल कलां, मुढाल खुर्द सहित एक दर्जन गांवों में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा नैना चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static