जेजेपी के प्रति बढ़ा जनसमर्थन, चार गुणा स्पीड से करेंगे जोरदार वापसी: दुष्यंत चौटाला
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 10:30 PM (IST)

चंडीगढ़ : पिछले दो माह में जननायक जनता पार्टी के प्रति जनसमर्थन बढ़ा है। अनेक लोग जेजेपी से जुड़े व बहुत सारे नेताओं ने घर वापसी की और यही आने वाले दिनों में जेजेपी की ताकत बनेगी। यह बात हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कही। उन्होंने कहा कि हम निरंतर मेहनत जारी रखेंगे और जेजेपी चार गुणा स्पीड से जोरदार वापसी करेगी। वे शुक्रवार को फरीदाबाद में जेजेपी की प्रदेश स्तरीय बैठक के उपरांत पत्रकारों से रूबरू थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पांच अगस्त को इनसो द्वारा प्रदेशभर में 'सामाजिक सरोकार दिवस' कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। उन्होंने कहा कि सभी 22 जिलों में हमारे संगठन के साथी अच्छा काम कर रहे है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले समय में जेजेपी प्रदेश स्तर के कार्यक्रम शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि किसान, युवा, एससी, बीसी, महिला प्रकोष्ठों के सितंबर और अक्टूबर माह में बड़े-बड़े कार्यक्रम होंगे, इसलिए 31 अगस्त तक इन सभी प्रकोष्ठों के गठन के दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए। साथ ही जननायक चौधरी देवीलाल के जयंती कार्यक्रम को लेकर सभी 22 जिलों में जेजेपी बैठकें करेगी। इस दौरान जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने फरीदाबाद जेजेपी जिला कार्यालय का उद्घाटन किया और पार्टी पदाधिकारियों को संगठन मजबूती बारे आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस संगठन का निर्माण कब होगा, इसका जवाब तो कांग्रेसी अध्यक्षों के पास भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक तो 37 विधायकों में से कांग्रेस विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तक नहीं चुन पाई है और अब तो मानसून सत्र भी आ गया है। वहीं हरियाणा में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल है औऱ सरकार गायब है। उन्होने कहा कि रोजाना लूट, मर्डर की बड़ी-बड़ी वारदातें हो रही है। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अखबारों की सुर्खियां खराब हालात को बयां कर रही है और लगता है कि भाजपा वालों ने अखबार पड़ना छोड़ दिया है, तभी वे क्राइम जीरो की बात करते है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है, जहां रोजाना 10 से 15 एफआईआर हत्या, हत्या के प्रयास की धाराओं की दर्ज न हो।
दुष्यंत चौटाला ने पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सम्मान न देने के लिए भाजपा की निंदा की और इसे ओछी राजनीति बताया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोनों दिग्गज नेताओं ने भाजपा संगठन के लिए बड़ी-बड़ी कुर्बानियां दी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि सत्यपाल मलिक के अंतिम संस्कार में भाजपा के बड़े नेताओं का ना जाना और उन्हें राजकीय सम्मान न देना गलत है जबकि उन्होंने तो देश के सबसे बड़े संवैधानिक संशोधन धारा 370 हटाने पर हस्ताक्षर किया था और भाजपा उसका गुणगान भी करती है। वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति का संसद में अंतिम भाषण नहीं करवाया गया। दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि किसी राज्य में चुनाव से पहले लोकतांत्रिक प्रणाली में छेड़छाड़ करना बेहद गलत है और यह लोकतंत्र के लिए खतरा भी है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना घमंड छोड़ दें, अन्यथा जिस दिन जनता बगावत पर उतरी तो तख्तापलट होने में भी समय नहीं लगेगा। एक सवाल के जवाब में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज अमेरिका के आगे भारत को झुकने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि युवा आबादी वाला भारत देश कमजोर नहीं है और आज हर क्षेत्र में भारत विश्व स्तर में अपनी अलग पहचान बना रहा है। बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियां हमारे भारतीय लोगों पर ही निर्भर है। जेजेपी बैठक में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी, केसी बांगड़, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, राजदीप फौगाट, प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सभी जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, हलका प्रभारी, हलका अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)