Haryana Assembly Election: BJP की अहम बैठक में आज लग सकती है उम्मीदवारों के नामों पर मुहर
punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 12:38 PM (IST)
दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब बारी उम्मीदवारों के नाम के ऐलान की है। विधानसभा चुनाव की टिकटों पर आज हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक है। भाजपा की बड़ी बैठक दिल्ली में होगी। बैठक में हरियाणा बीजेपी विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सैनी, बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, चुनाव सह प्रभारी विप्लव देव, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया भी मौजूद रहेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रह सकते हैं। भाजपा की जो 55 सीटें फाइनल हुई है, उनमें से कुछ सीटों को लेकर दोबारा चर्चा होगी, बाकी बची 35 सीटों पर भी चर्चा होगी। बैठक के बाद भाजपा की आज पहली सूची आने की संभावना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)