नारकोटिक्स ब्यूरो की केमिस्ट शॉप संचालकों के साथ हुई बैठक, साथी एप को लेकर दिए गए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 11:54 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): जिले के नई पुलिस लाइन में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा ली गई केमिस्ट शॉप संचालकों की मीटिंग की गई। इस दौरान साथी ऐप लांच को लेकर कड़े दिशा- निर्देश दिए गए है। इससे केमिस्ट शॉप में मिलने वाली एनआरएस यानी नशीली दवाओं पर शिकंजा कसा जाएगा।

बता दें कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा फतेहाबाद के सभी केमिस्ट शॉप संचालकों की मीटिंग ली गई। इस मीटिंग में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एसपी दीपक कुमार के द्वारा केमिस्ट शॉप संचालकों को उचित दिशा निर्देश दिए गए। पूरे हरियाणा में केमिस्ट शॉप संचालकों के लिए साथी ऐप लांच की जा रही है। सोनीपत में इस ऐप को लॉन्च कर दिया गया है और इसका ट्रायल चल रहा है, बाकी जिलों में इसे जल्द लांच किया जाएगा।

इस ऐप के माध्यम से केमिस्ट शॉप संचालक एनआरएक्स यानी नशीली दवा अगर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को देते हैं तो उसका डाटा तुरंत साथिया पर अपलोड करना होगा। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि साथी ऐप को लेकर आज केमिस्ट शॉप संचालकों को जागरूक किया गया है और इस ऐप के माध्यम से मेडिकल में मिलने वाली नशीली दवाओं पर शिकंजा कसा जाएगा।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static