रात भर पुलिस रही अलर्ट, 23 वाहनों के चालान, 10 जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 03:31 PM (IST)

नारनौल (संतोष): जिला महेंद्रगढ़ में रविवार की रात पुलिस अधिकारी रोड पर रहे। इसी दौरान पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में जिले के सभी डी.एस.पी. व पुलिस अधीक्षक समेत लगभग 231 पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहे। इस संदर्भ में पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि रविवार को पंजाब की नाभा जेल से 6 खूंखार कैदियों को छुड़ाकर जेल से भगाने की सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने राज्य में हरियाणा पुलिस को सूचित कर अलर्ट रहने के आदेश दिए गए थे। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक हमीद अख्तर ने अचानक रात्रि चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान रातभर चला। इस अभियान में स्वयं एस.पी. सहित सभी डी.एस.पी तथा लगभग 231 पुलिस कर्मचारी रात को रोड पर रहे।
इस दौरान जिले भर में 21 जगहों पर चेकिंग के लिए अस्थायी नाके लगाए गए। पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले के सभी एस.एच.ओ. व नाका पर तैनात कर्मचारियों को आदेश दिए कि किसी भी वाहन को बिना जांच किए नहीं जाने दिया जाए तथा वाहनों की अच्छी तरह से जांच करें, वाहन में बैठे लोगों की भी पूरी तरह से जांच करके पहचान करें। वाहनों के साथ-साथ रात्रि में मिलने वाले लोगों से भी पूछताछ करें तथा उनकी भी पहचान करें।
इस दौरान ड्यूटी में कोताही न बरतें तथा सतर्क रहें। उन्होंने बताया कि रात को जिले में 615 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान 23 वाहनों के चालान किए जिनमें से 10 वाहनों को जब्त किया गया। इस जांच के दौरान जिले में रात को चेकिंग के दौरान 50 संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई। रेलवे स्टेशनों तथा होटलों को भी चैक किया गया। इस संदर्भ में खुफिया विभाग को इन कैदियों के हरियाणा में घुसने का अंदेशा था, जिस पर पूरा हरियाणा अलर्ट रहा।