Haryana News: चाइनीज मांझे ने ली 10 साल की मासूम की जान, 4 आरोपी गिरफ्तार, ताऊ संग बाइक से जा रही थी घर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 04:50 PM (IST)

डेस्क: रेवाड़ी से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां चाइनीज मांझे की वजह से 10 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी भी की गई है।

सगाई कार्यक्रम में गया था परिवार

यह दर्दनाक घटना रेवाड़ी के भाड़ावास रोड पर घटी। मृत बच्ची की पहचान परशुराम कॉलोनी निवासी 10 वर्षीय रिशु के रूप में हुई है। रिशु के पिता मोनू ने बताया कि 27 जुलाई को तीज के अवसर पर भतीजी की सगाई का कार्यक्रम दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित कसौला चौक के पास एक होटल में आयोजित किया गया था, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ था।

वापसी के दौरान हुआ हादसा

कार्यक्रम के बाद घर लौटते समय रिशु अपने ताऊ सोनू के साथ बाइक पर सवार थी। जब बाइक जाटूवास गांव के पास पहुंची, तो अचानक एक चाइनीज मांझा रिशु के गले में लिपट गया, जिससे उसकी गर्दन की नस कट गई। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चार गिरफ्तार, तीन जगहों पर छापेमारी

हादसे के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया। मंगलवार को पुलिस ने तीन स्थानों पर छापा मारकर चार आरोपियों—अशोक कुमार, प्रकाश और त्रिवेन्द्र सहित एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

परिवार ने दर्ज नहीं कराई शिकायत

पुलिस के अनुसार, मृत बच्ची के परिवार की ओर से अब तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिर भी, पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई करते हुए मामले की जांच जारी रखी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static