नारनौल महिला थाना SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानिए क्या है पूरा मामला (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 11:11 AM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : हरियाणा के नारनौल में महिला थाना में दिल्ली की एक महिला बंदी की मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। एसपी ने महिला थाना एसएचओ सहित पांच महिला पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस मामले में एक एसपीओ को बर्खास्त किया गया है। 

बता दें कि कनीना थाना में दर्ज एटीएम फ्रॉड के एक मामले में पुलिस ने दिल्ली में सदर बाजार मेट्रो के पास से महिला को गिरफ्तार किया था। उसे बीती रात को महिला थाना के लॉकअप में रखा गया। सुबह संदिग्ध हालात में महिला की मौत हो गई। 

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस विभाग का कोई बड़ा अफसर बोलने को तैयार नहीं है तो वहीं पुलिस विभाग ने सरकारी प्रवक्ता के माध्यम से एक सरकारी प्रेस नोट जारी कर बताया कि एक पुलिसकर्मी जोकि एसपीओ भर्ती था, उसकी सेवाएं समाप्त कर दी हैं साथ ही अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्हें सस्पेंड किया गया है, लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब छोटे से मामले में प्रेस वार्ता कर बढ़ा चढ़ा कर बताने वाले विभाग के पुलिस अफसर आज मौन व्रत पर क्यों चले गए हैं। साथ ही महिला आरोपी की महिला थाने के बंदी गृह में हुई मौत उनके कारणों का समीक्षा के साथ शुरुआती कारण भी सबके सामने होने बहुत जरूरी है ताकि पारदर्शिता का दावा करने वाली सूबे की सरकार उसकी पुलिस की साख आमजन में बनी रहे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static