नारनौल का AQI पहुंचा 211 पर, आमजन के लिए बनता जा रहा परेशानी का सबब
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 04:28 PM (IST)
नारनौल (भालेंद्र यादव) : नारनौल का AQI फिर बढ़ता नजर आ रहा है। AQI 211 पर पहुंच गया है। बढ़ता AQI आमजन के लिए परेशानी का सबब बनता दिखाई दे रहा है। AQI के बढ़ते कारणों को जानने के लिए हमने क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मौसम में प्रदूषण बढ़ने के मुख्य दो-तीन कारण हैं। एक तो हवा का ठहराव, दूसरा मौसम में नमी। इसके चलते डस्ट पार्टिकल नीचे की ठहर जाते हैं और इससे AQI में वृद्धि होती है।
वहीं क्षेत्र में लगे स्टोन क्रशरों के सवाल पर कहा कि स्टोन क्रशर के डस्ट पार्टिकल वजनदार होते हैं, वो अधिकतम 500 मी. से आगे नहीं पहुंचते, इसलिए AQI की वृद्धि में इनकी ज्यादा भूमिका नहीं होती है। स्टोन क्रशरों के साथ लगते रोड़ों पर जमा मिट्टी भी आम लोगों के लिए परेशानी का सबक बनी हुई है। इसको लेकर उन्होंने रूट मैप तैयार किया है कि इन रोड़ों पर पानी छिड़काव की बजाय उनकी सफाई करवाई जाए, ताकि इस धूल मिट्टी से लोगों को राहत मिले।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)