Narwana: गांव का युवक ही निकला हत्यारा, प्रेम प्रसंग में की थी विवाहिता की हत्या, जानें क्या था मामला...

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 02:20 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : नरवाना के कालवन गांव में 20 वर्षीय युवती की हत्या के मामले को रेलवे पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती की हत्या गांव के ही रोहताश ने की थी। आरोपी रोहताश और मृतका के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका की शादी एक माह पहले पंजाब में हुई थी। लेकिन मृतका रोहताश पर शादी का दबाव बना रही थी। जिस वजह से रोहताश ने मृतका की हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार आरोपी रोहताश रेलवे में डीसी रेट पर जाखल लगा हुआ था। गत 18 दिसंबर को आरोपित युवती को बाइक पर धमतान माइनर व रेलवे लाइन के साथ लगते सुनसान मार्ग पर ले गया। फिर गांव बलियाला के निकट एकांत में युवती को बाइक से उतार दिया। आरोपी ने साथ लाए दरांत से लगातार पांच वार कर बेहरमी से प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था।

PunjabKesari

मीट काटने वाले हथियार से की हत्या 
 
नरवाना रेलवे चौकी में सीआईए इंचार्ज अंबाला विलायती राम ने बताया कि इस मामले में रोहताश निवासी कालवन को कालवन हाल्ट स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। वो वहां पर काम करता है और शिनाख्त के लिए मौका वारदात पर ले जाया गया। जिस तेज हथियार से युवती की हत्या की गई है, उसे जांच टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। इस हथियार को मीट काटने के प्रयोग में लाया जाता है। 

PunjabKesari

एक माह पहले हुई थी मृतका की शादी 

सीआईए इंचार्ज ने बताया कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है। आरोपी रोहताश शादीशुदा है जिसका एक बच्चा भी है। युवती की शादी एक माह पहले ही हुई थी जो कि शादी के बाद गांव में आई हुई थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि युवती रोहताश पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि रोहताश उसे मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static