नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ समापन, देवेंद्र बबली ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर किया सम्मानित
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 12:09 AM (IST)
हिसार(विनोद): हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस मौके पंचायत विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली ने मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लिया। मंत्री देवेंद्र बबली ने प्रतियोगिता में अव्वल आए खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा है कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में हुई छठी एलीट मैं नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने हरियाणा में यह प्रतियोगिता करवाने के लिए हरियाणा बॉक्सिंग संघ को बधाई दी और कहा कि संघ अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु व अन्य पदाधिकारियों ने कड़ी मेहनत व बेहतर प्रबंध करके इस चैंपियनशिप को यादगार बनाया जो सराहनीय है। पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली शुक्रवार को एचएयू के गिरी सेंटर में हुई छठी एलीट मैंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के समापन अवसर पर उपस्थित मुक्केबाजों एवं अन्य उपस्थित जनों को संबोधन भी किया।।सरकार की इस नीति से बहुत से खिलाड़ी लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता टीमों को बधाई दी। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु कोषाध्यक्ष कैप्टन प्रवीण गहलोत महासचिव रविन्द्र पाए निदेशक प्रशासन ओमबीर हुड्डा ने स्वागत किया और उन्हें सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई गई। मेजर सत्यपाल सिंधु ने मंत्री को स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
पत्रकारो से बातचीत करते हुए मंत्री देवेद्र बबली ने क्या कहा पंचायत मंत्री देवेद्र बबली ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार खेल व खिलाड़य़िों को पूरा सम्मान दे रही है। हरियाणा सरकार ने तो ऐसी खेल नीति बनाई है जिसके तहत खिलाडय़िों को उचित पुरस्कार व नौकरी प्रदान की जा रही है। खेल मंत्री के मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही है। उन्होने कहा कि 15 जनवरी को सरपंचो टोहाना में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गांव में हर तरह की सुविधाएं जुटाई जाएगी और शहरों जैसी सुविधाएं दी जाएगी। कुछ लोगो को गलतफहमी है कर रहे है ऐसे में सरपंच अपने गांव के विकास कार्य करे। मंत्री ने कहा कि अनुरोध कहा कि मैनवल पैसे की एकाऊट लेगी होगी। एक से 25 लाख टैडर के माध्यम से होगी। उन्होने कहा कि 1 करोड़ तक पावर जिला स्तर पर दी है, ढाई करोड़ तक पावर द कमिश्नर लेवल तक और ऊपर में बजट चंडीगढ से मिलेगा। मंत्री बबली ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के मामले में कहा कि चिरायु का कार्ड दिया जा रहा है29 लाख परिवारों दिया 12 लाख बीपीएल लोगों की दिया।
महासचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि शुक्रवार को हुए चैंपियनशिप के फाइनल 13 टीमों के बीच मुकाबले हुए। इसमें 46 से 48 किलो भार वर्ग में आरएसपीबी के गोविंद साहनी ने मणिपुर के केशम संजीत सिंह कोए 48 से 51 किलो भार वर्ग में एसएससीबी के बिश्वामित्र छोंगथन ने मिजोरम के जोरम मुन्ना कोए 51 से 54 किलो भार वर्ग में एसएससीबी के सचिन ने पंजाब के राजपिन्द्र सिंह कोए 54 से 57 किलो भार वर्ग में एसएससीबी के हुसैन उद्दीन मोहम्मद ने आरएसपीबी के सचिन कोए 57 से 60 किलो भार वर्ग में आरएसपीबी के वरिन्द्र सिंह ने पंजाब के विजय कुमार कोए 60 से 63 किलो भार वर्ग में असम के शिवा थापा ने आरएसपीबी के अंकित नरवाल कोए 63ण्5 से 67 किलो भार वर्ग में एसएससीबी के अक्ष ने हिमाचल प्रदेश के अभिनाष जामवाल कोए 67 से 71 किलो भार वर्ग में कर्नाटक के निशांत देव ने दिल्ली के हेमंत यादव कोए 71 से 75 किलो भार वर्ग में एसएससीबी के सुमित ने महाराष्ट्र के निखिल प्रेमनाथ कोए 75 से 80 किलोग्राम में हरियाणा के अभिमन्यु लौरा ने चंडीगढ़ से साहिल कोए 80 से 86 किलो भार वर्ग में पंजाब के कार्तिक ने राजस्थान के हर्ष चौधरी कोए 86 से 92 किलो भार वर्ग में हरियाणा के नवीन ने एसएससीबी के संजीत को तथा 92 प्लस भार वर्ग में एसएससीबी के नरेन्द्र ने आरएसपीबी के सागर को हराकर फाइनल मुकाबले जीते।हरियाणा बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंह के मार्गदर्शन नेशनल चैंपियनशिप कामयाब हुई है। ऐसा सब पदाधिकारियों व मुक्केबाजों के सहयोग से निर्भर हो पाया है। हमने पूरा प्रयास किया कि मुक्केबाजी कोच व उनके साथ आने वालों को कोई परेशान न हो। आज हमें इस बात की संतुष्टि है कि हमारा प्रयास भी सफल रहा और सबके सहयोग से चैंपियनशिप भी सफल हुई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)