वाह रे टैकनालजी, कच्चे रास्ते को गूगल मैप दिखा रहा नैशनल हाईवे

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 11:45 AM (IST)

हिसार(ब्यूरो): किसी ऑनलाइन एप के  जरीए रास्ते ढूंढना महंगा भी पड़ सकता है। आधुनिक तकनीक आपको नैशनल हाइवे बताकर किसी कच्चे रास्ते पर लेकर फंसा सकता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है चंडीगढ़ हाइवे पर। हिसार से बरवाला जाने वालों को गुगल एप 2 किलोमीटर के कच्चे रास्ते को नैशनल हाइवे नंबर 65 बता रहा है। गुगल एप लोगों को इस रास्ते की तरफ टर्न करने का सिग्नल भी दिखाता है। नए लोग इसको सही मानकर इस ओर मुड़ भी जाते हैं। कुछ दूर चलने के बाद ही लोगों को समझ आता है कि वह गलत रास्ते पर आ गए हैं। 

2 किलोमीटर का यह रास्ता बहबलपुर से जेवरा जाने वाली सड़क पर जाकर मिलता है। इस समस्या पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने संज्ञान लिया है। विधायक जोगीराम ने कहा कि वह जनता की समस्या को ध्यान में रास्ते हुए जल्द इसको पक्का करवाने का काम करेंगे। सड़क के बन जाने से कई गांवों के लोगों को इससे सीधा फायदा होगा।  2 किलोमीटर का यह रास्ता पक्का हो जाने के बाद जेवरा, बालक, किराड़ा, खेदड़ आदि गांव को जाने वाले लोग सीधा अपने गांव की ओर निकल सकेंगे। इसके अलावा भूना की ओर जाने वाले लोगों का भी रास्ता छोटा हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static