चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में सुरक्षा चूक, संसद भवन के पास दिखा संदिग्ध वाहन

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 04:47 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यूनिवर्सिटी परिसर में संसद भवन पास के साथ बिना नंबर प्लेट की एक थार गाड़ी देखी गई, जो चारों तरफ से ब्लैक फिल्म से ढकी थी। यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

कुछ दिन पहले भी संसद भवन पास लगी एक ब्लैक स्कॉर्पियो (नंबर HR31U8063) देखी गई थी। यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पूछताछ करने पर स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने दावा किया था कि यह गाड़ी हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा की है। हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सूत्रों के अनुसार, इन संदिग्ध वाहनों की मौजूदगी से यूनिवर्सिटी प्रशासन और जींद पुलिस के बीच हड़कंप मच गया है। यह सवाल उठ रहा है कि यूनिवर्सिटी में बिना नंबर प्लेट और संदिग्ध गाड़ियां कैसे स्वतंत्र रूप से घूम रही हैं।

रजिस्ट्रार ने दिए जांच के आदेश

इस मामले का पता चलने पर यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार लवलीन मोहन ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। रजिस्ट्रार ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और हम इसे हल्के में नहीं ले रहे। सुरक्षा व्यवस्था की हर खामी की जांच की जाएगी और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static