नवीन जयहिंद ने भाजपा को बनाया निशाना, विस चुनाव के लिए किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 03:40 PM (IST)

जींद (जसमेर मलिक): आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद शनिवार को कार्यकर्ताओं के बैठक लेने के लिए जींद पहुंचे। जहां उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यंमत्री मनोहर पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वह दोबारा सत्ता में आने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। वहीं जयहिंद ने कांग्रेस और इनेलो पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि इनेलो पार्टी पूरी तरह से भाजपा में मर्ज हो गई है जबकि कांग्रेस पार्टी में सभी नेता एक दूसरे की सुपारी ले रहे हैं।

नवीन ने कहा कि भाजपा ने केंद्र और हरियाणा में जो घोषणा पत्र 2014 में जारी किया था उनमें से एक भी घोषणा को पूरा नहीं किया। जिसके चलते ‘आप’ दिल्ली में कराए गए विकास कार्यों को लेकर हरियाणा की जनता से वोट करने की अपील करेगी। वहीं जयहिंद ने हरियाणा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी बुरी तरह खराब हो चुकी है कि यहां रोजाना लूट डकैती बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है जिसके कारण हरियाणा पूरे देश में बदनाम हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में ‘आप’ किसी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी और सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static