नवीन जयहिंद दिल्ली रवाना, भूपेंद्र हुड्डा और जयराम रमेश से करेंगे मुलाकात...जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 02:41 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): हरियाणा में आदर्श आचार संहिता के कारण भर्ती प्रक्रिया पर रोक लग गई है। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग ने राज्यसभा सांसद जयराम रमेश की शिकायत पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई है। जिसके कारण सरकारी नौकरियों के लिए चयनित 25000 युवा अभी दर-दर की ठकरें खा रहे हैं। इसी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद के नेतृत्व में युवा भूपेंद्र हुड्डा व जयराम रमेश से शिकायत वापिस लेने की मांग को लेकर दिल्ली रवाना हुए। 

PunjabKesari

नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई इस रोक के बाद 25000 युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। यह युवा मुख्यमंत्री नायब सैनी व आला अधिकारियों से मिलते हैं तो एक ही जवाब दिया जाता है कि कांग्रेस राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को शिकायत दे रखी है, जिसकी वजह से इन भर्तियों पर रोक लगी हुई है। इसलिए अगर जयराम रमेश वह अर्जी वापस ले लें तो ज्वाइनिंग का रास्ता साफ हो जाएगा।

इसलिए इन युवाओं को लेकर वे कांग्रेस राज्यसभा सांसद जयराम रमेश व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से मिलने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। उनका कहना है कि यह युवा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मांग रहे हैं इन्हें केवल जॉइनिंग चाहिए। इसलिए जयराम रमेश अपनी वह अर्जी वापस ले या फिर लिखित में यह आश्वासन दिया जाना चाहिए कि अगर सरकार बनती है तो इन्हें तुरंत ज्वाइन कराया जाएगा।

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static