हरियाणा के नेवी ऑफिसर ने जीता आयरनमैन का खिताब, उपाधि पाने वाले भारत के एकमात्र पायलट
punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 07:01 PM (IST)

अग्रोहा (हनुमान सुथार): चरखी दादरी के गांव किस्किंधा निवासी नौसेना पायलट लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने दुनिया की सबसे कठिन ट्रायथलॉन जिसे आयरनमैन के नाम से जाना जाता है, को पूरा करके प्रदेश व भारत देश का नाम रोशन किया।
जानकारी देते हुए लेफ्टिनेंट कमांडर विपिन श्योराण ने बताया कि चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया के बुसेलटन शहर में आयोजित की गई जिसमें दुनिया भर से 1400 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया। उन्होंने 3.8 किलोमीटर की कठिन समुद्री तैराकी, 180 किलोमीटर की साइकिलिंग और 42.2 किलोमीटर की दौड़ 11 घंटे 55 मिनट में पूरी कर 30 वर्ष से 34 वर्ष आयु वर्ग में सभी भारतीयों में प्रथम स्थान पर रहे।
इस अनोखे कारनामे के बाद वह हाफ और फुल आयरनमैन की उपाधि पाने वाले भारत के एकमात्र पायलट बन गए। व अपनी नेवी टीम के साथ गोवा आयरनमैन चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे और दौड़ में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड अपने नाम करने का गौरव हासिल किया। उनके इस करनामें ने आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित किया है व अपने देश को गौरवान्वित किया।