पानी रोकने के विवाद पर बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर पर फायरिंग
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 10:57 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): खेड़कीदौला थाना एरिया के गांव बार गुर्जर में पानी रोकने के विवाद पर बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। हमले में पीड़ित बाल-बाल बच गया और घर के अंदर भाग गया। वहीं आरोपी ने भागते समय बाहर खड़ी दो गाड़ियों पर भी गोली चलाई और फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्राइम सीन का निरीक्षण किया। जिसके बाद खेडक़ीदौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार, गांव बार-गुर्जर निवासी जयवीर (41) बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर का काम करता है। पुलिस को दी शिकायत में जयवीर ने बताया कि उसे गांव के ही दिनेश उर्फ धन्नी ने पहले फोन पर धमकी दी थी कि अपना पानी रोक ले, वरना वह गोली मार देगा। इसके बाद मंगलवार की रात करीब 10 बजे दिनेश उर्फ धन्नी एक काले रंग की कार में आया और जयबीर के घर के बाहर उस पर गोली चलाई। हमले में जयवीर बाल-बाल बच गया और घर के अंदर भाग गया। वहीं आरोपी दिनेश ने भागते समय बाहर खड़ी दो गाडिय़ों पर भी गोली चलाई और फरार हो गया। जाते हुए वह उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, क्राइम सीन का निरीक्षण किया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।