हरियाणा में भ्रष्ट पटवारियों की सूची के मुद्दे पर नायब सैनी ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 02:22 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भ्रष्टाचार से जुड़े 370 पटवारियों की सूची के मुद्दे पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि यह सूची कहां से और कैसे जारी हुई। फिलहाल जांच जारी है और इसकी पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का संकेत

भ्रष्ट पटवारियों के मुद्दे पर सैनी ने कहा कि सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि "जांच पूरी होते ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रत्याशियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में भाग ले रहे सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जो यह कमेटी बनेगी, वह धार्मिक कार्यों को बल प्रदान करेगी। चुनाव में भाग लेने वाले सभी प्रत्याशियों को मेरी ओर से बधाई। जो भी प्रत्याशी जीतकर आएंगे, वे धार्मिक और सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे। 

धार्मिक और सामाजिक एकता पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल धार्मिक कार्यों को सशक्त करेगा, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री के इस बयान ने भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाने और धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देने के प्रति सरकार की नीतियों को स्पष्ट कर दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static