राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर नायब सैनी का तीखा रिएक्शन, कहा- बर्बादी के दलदल में फंसाने की शुरुआत हो गई

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2024 - 08:59 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड़): कुरुक्षेत्र के लाडवा कस्बे में चुनाव प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हरियाणा को बर्बादी व भ्रष्टाचार की दलदल में फंसाने की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी जनसभा की शुरुआत उसी क्षेत्र से की है, जहां कांग्रेस की टिकट से लड़ रहे प्रत्याशी यह कहते दिख रहे हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर वो पहले अपना घर भरेंगे फिर नजदीकी लोगों का घर भरेंगे। जोकि दर्शाता है कि किस तरह से कांग्रेसी पुनः प्रदेश को बर्बादी के कगार पर ले जाएंगे

नायब सैनी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी दलित विरोधी व आरक्षण-संविधान समाप्ति के पक्षधर है, क्योंकि उन्होंने अमेरिका में बयान दिया था कि आरक्षण खत्म होना चाहिए और प्रदेश की जनता उनकी मंशा व सोच जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि लाडवा क्षेत्र में जनता ने उन्हें आशीर्वाद प्यार व स्नेह  दिया है। इसके साथ सीएम सैनी ने दावा किया कि भाजपा सरकार तीसरी बार बनेगी। वहीं फसल खरीद को लेकर कहा कि कल से धान की खरीदी शुरु हो जाएगी। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static