डायमंड लीग में Neeraj Chopra ने बढ़ाया देश का मान, जीता सिल्वर मेडल, गोल्ड से मात्र 15cm से चूके

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 09:20 AM (IST)

पानीपत:  ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ज्यूरिख में डायमंड लीग में दूसरे स्थान पर रहे। वह सिर्फ 15 सेकंड के अंतर से पहले नंबर पर आने से चूक गए। डायमंड लीग में नीरज अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में नजर नहीं आए। लॉन्ग जंप में हिस्सा लेने वाले मुरली श्रीशंकर 7.99 मीटर के साथ 5वें नंबर पर रहे। लेकिन दोनों खिलाड़ी डामयंड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे। 



नीरज चोपड़ा ने 80.79 मीटर के साथ अच्छी शुरुआत की थी, जिसने उन्हें दूसरे नंबर पर ला दिया था, लेकिन इसके बाद अगले दो थ्रो में वह फाउल कर बैठे, जिससे  आधे चरण में पांचवें स्थान पर खिसक गए जब जर्मनी के जूलियन वेबर आगे चल रहे थे। फिर उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए चौथे थ्रो 85.22 मीटर का फेंका। वहीं, पांचवां थ्रो वह फाउल कर बैठे। इसके बाद उन्होंने छठा थ्रो 85.71 मीटर का फेंका।


 डायमंड लीग जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने 85.71 मीटर का बेस्ट थ्रो किया, जबकि वर्ल्ड चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर रहने वाले चेक रिपब्लिक के याकूब वाल्देच 85.86 मीटर के थ्रो के साथ इस बार टॉप पर रहे। वह इस टूर्नामेंट का 2016 और 2017 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। नीरज के तीन थ्रो फाउल हो गए थे, लेकिन बाकी तीन थ्रो उनके 80 मीटर से ज्यादा के रहे। उन्होंने 80.79 मी, 85.22 मी और 85.71 मी के थ्रो फेंके। वह दूसरे नंबर पर  रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static