प्रशासन की ये लापरवाही पड़ेगी भारी, आम लोग हो सकते हैं शिकार, क्योंकि..?
punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 04:26 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): आने वाले दिनों में मानसून के चलते एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही के चलते उनकी परेशानी भी बढ़ने वाली है। दरअसल, जिले के कई इलाकों में नालों की सफाई की नहीं हुई है। ऐसे में जब भी बरसात हुई तो नालों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ जाएगा।
इस समस्या को लेकर अधिकारियों की एक बैठक भी बुलाई गई थी। जिसमें स्थिति में सुधार करने के आदेश दिए गए थे। वहीं बात अगर बल्लभगढ़ महावीर कॉलोनी के नजदीक बने नाले की करें तो करीब दो साल से नाले की सफाई नहीं हुई है।
लोगों का कहना है कि कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के आदेश अनुसार नालों की साफ सफाई के लिए निगम की टीम लगाई गई है जो मानसून के मौसम से पहले सारे नालों की साफ सफाई करवाएगी।
लेकिन अभी तक अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं मौसम विभाग की तरफ से 16 तारीख से 20 तारीख तक बारिश के आसार जताए गए हैं। अगर इस बीच नाली की सफाई नहीं की गई तो बरसात के चलते जलभराव की स्थिति बल्लभगढ़ के अंदर फिर से देखने को मिल सकती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)