आपसी विवाद में दुकानदार पर पड़ोसी दुकानदार ने किया हमला
punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 11:53 AM (IST)

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जाटूसाना थाना क्षेत्र के गांव दड़ौली निवासी एक युवक पर उसके पड़ोसी दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर गंभीररूप से घायल कर दिया। गांव के उपेंद्र ने बताया कि उसकी बस स्टैंड के समीप फोटोग्राफी की दुकान है। वहीं समीप में गांव झाड़ोदा के रविदत्त की भी दुकान है। रविदत्त ने फोन कर उपेंद्र को बुलाया तो वह दुकान बंद कर करीब रात नौ बजे वहां पहुंचा। इस पर वहां पर गांव भगवानपुर की ढाणी रहने वाले बंटी सहित चार-पांच अन्य युवक भी खड़े थे। आरोप है कि सभी के हाथों में लोहे की रॉड, धारदार हथियार थे।
गाली-गलौच के बाद सभी ने उपेंद्र पर हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए वह एक दुकान में छुप गया लेकिन बदमाशों ने वहां पहुंचकर भी उस पर हमला किया। इसी बीच वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे बचाने का प्रयास किया तो सभी ने उसे डरा धमाकर मौके से भगा दिया। हमले में उपेंद्र बुरी तरह घायल हो गया और बेहोश हो गया। आरोप है कि आरोपी उसे मरा हुआ समझकर वहां से चले गए। बाद में उपेंद्र को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)