Faridabad: दलित व्यक्ति को पड़ोसियों ने बुरी तरह से पीटा, पुलिस से लेकर सिविल अस्पताल के काटता रहा चक्कर
punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2023 - 12:40 PM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद की दुर्गा कॉलोनी में बदमाश किस्म के पड़ोसियों ने पड़ोसी दलित व्यक्ति को प्लास्टिक के पाइपों से बुरी तरह पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। यह घटना तीन फरवरी की रात की है।
पीड़ित शख्स का आरोप है कि जैसे तैसे वह उनसे बचकर पुलिस चौकी पहुंचा लेकिन पुलिस ने भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की। इतना ही नहीं पीड़ित का आरोप है कि वह एमएलआर कटवाने के लिए सिविल अस्पताल बादशाह खान में चार फरवरी की दोपहर तीन बजे से लेकर रात तक डॉक्टरों के चक्कर काटता रहा, तब जाकर मीडिया के हस्तक्षेप के बाद देर रात उसकी एमएलआर काटी गई। पीड़ित दलित शख्स अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)