लाखों के लेनदेन व जमीनी विवाद के चलते भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 03:28 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के ढाकोला गांव में रिश्ते शर्मसार करने का मामला सामने आया है जहां भतीजे ने अपने चाचा को तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक मृतक ढहकोला गांव का रहने वाला 40 वर्षीय विक्रमादित्य है जिसकी उसी के भतीजे ने जमीनी विवाद और लाखों रुपए के लेन-देन के चलते तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मृतक के साले व ससुर के मुताबिक विक्रमादित्य का अपने भाई - भाभी और भतीजे से लाखों रुपए का लेनदेन और जमीनी विवाद चल रहा था। इसी के चलते उनका झगड़ा हुआ था और आज सुबह जब वह अपने खेतों पर गया तो वहां उसके भाई-भाभी की भतीजे से कहासुनी हो गई।
वहीं इसी दौरान विक्रमादित्य के भतीजे अभिषेक ने उसके सिर में तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसके चलते उसके सिर में काफी गंभीर चोट आई। हमले के बाद आनन-फानन में विक्रमादित्य को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतना ही नहीं मृतक विक्रमादित्य के ससुर और साले ने उसके परिवार और ग्रामीणों पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को नहीं की और पुलिस को बिना सूचना दिए ही वह विक्रमादित्य का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे जिसकी सूचना उन्हें मिली तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह का भिजवा दिया है। वह चाहते हैं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)