हरियाणा: 24 घंटे में दोगुने से ज्यादा मिले नए केस, गुड़गांव से मिले सबसे ज्यादा मरीज
punjabkesari.in Wednesday, Aug 11, 2021 - 01:59 PM (IST)

डेस्क: प्रदेश में 24 घंटे में नए केसों की संख्या दोगुना से ज्यादा हुई है। मंगलवार को राज्य के 9 जिलों में 24 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 6 केस गुड़गांव तो 4 केस फरीदाबाद में मिले हैं। सोमवार को 10 केस मिले थे हालांकि, राहत की बात यह है कि किसी की जान नहीं गई। अब प्रदेश में 415 एक्टिव मरीज रह गए हैं। जो कुल मरीजों का 0.05 प्रतिशत है। इसके साथ ही हिमाचल सरकार ने बिना कोविड की रिपोर्ट लाने वालों का एंट्री को बैन कर दिया है।
हरियाणा में अब कुल मरीजों की संख्या 7 लाख 70 हजार 363 हो गई है। इनमें 10 हजार 158 की मौत हुई है। जबकि दूसरी तरफ 21 और मरीजों के ठीक होने के बाद निगेटिव होने वालों का आंकड़ा 7 लाख 59 हजार 790 पर पहुंच गया है। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.62 प्रतिशत हो गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)