बच्चों में आई नई बीमारी, डॉक्टर ने चेताया आने वाले समय में बरपा सकती है कहर, जानें क्या हैं लक्षण
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 08:41 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): कोरोना और ब्लैक फंगस के बाद अब एमआईएस-सी नाम की नई बीमारी बच्चों पर कहर बरपा रही है। पानीपत के मॉडल टाउन स्थित रेनबो अस्पताल में इस बीमारी से ग्रस्त तीन बच्चे दाखिल किए गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस बारे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गिरीश अरोड़ा ने बताया कि इन तीनों बच्चों में एक चीज मिलती जुलती है, इनके परिवार में किसी को कॉविड के लक्षण थे या फिर बच्चे कोविड पॉजिटिव हुए थे, या फिर ऐसा भी हो सकता है कि वह कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हों। उन्होंने बताया कि इस तरह के केस अधिकतर बच्चों में ही देखे जा सकते हैं, जो आने वाले समय में बढ़ सकते हैं।
फिलहाल तीन केस रिपोर्ट हुए हैं जो रिकवर कर रहे हैं। जैसे ही बच्चों में सिर दर्द, लाल दाने, उल्टी, तेज बुखार, आंखों में लाली, हाथ और पैरों की त्वचा में सूजन, सांस लेने में तकलीफ होना आदि लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। ताकि समय रहते इसका इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन तीनों केसों के बारे में पूरी जानकारी पानीपत के सामान्य अस्पताल में भेजी जा चुकी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)