न्यू गुरुग्राम के 23 सेक्टरों के लिए खुशखबरी, गर्मियों में पेयजल किल्लत से मिलेगा छुटकारा

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 03:15 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के न्यू गुरुग्राम के करीब 2 दर्जन सेक्टरों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने इन सेक्टरों में पानी पहुंचाने की योजना को धरातल पर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए गांव फाजिलपुर झाड़सा में पेयजल लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है। मार्च महीने के आखिर तक इस काम को पूरा करने का दावा किया गया है।

गर्मियों में पेयजल किल्लत से मिलेगा छुटकारा

GMDA के एक अधिकारी ने बताया कि इस पेयजल लाइन से चंदू बुढेड़ा के जल शोधन संयंत्र से सेक्टर- 72 के बूस्टिंग स्टेशन तक पानी पहुंच जाएगा। इसके बाद, पानी को सेक्टर- 58 से 80 तक विकसित रिहायशी सोसायटियों और कालोनियों में सप्लाई किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर उपरोक्त सेक्टरों के निवासियों को गर्मियों में जल संकट से छुटकारा मिलेगा।

वर्तमान में इन सेक्टरों में सेक्टर- 51 के बूस्टिंग स्टेशन से जलापूर्ति की जा रही है, लेकिन गर्मियों में पानी की डिमांड बढ़ने पर पानी की सप्लाई नाममात्र रह जाती है। इससे इन सेक्टरों के निवासियों को पानी के लिए टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब GMDA ने इस समस्या को जड़ से समाप्त करने पर काम शुरू कर दिया है। दावा किया गया है कि नई पेयजल लाइन के माध्यम से 50 मिलियन लीटर पानी प्रतिदिन इन 23 सेक्टरों में सप्लाई किया जा सकेगा।

सीईओ ने किया निरीक्षण

GMDA के सीईओ श्यामल मिश्रा ने 3 दिन पहले न्यू गुरुग्राम के सेक्टर और कॉलोनियों में पेयजल पहुंचाने के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य अभियंता राजेश बंसल और कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा को आदेश जारी किए कि इस साल गर्मियों में शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचाया जाए। इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। इस प्रोजेक्ट को जल्द- से- जल्द पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static