Haryana: इस जिले में खुलेगा नया केंद्रीय विद्यालय, छात्रों को मिलेगी बड़ी सुविधा
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 03:22 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के नूंह जिले को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने देशभर में 57 नए विद्यालयों की स्थापना को मंजूरी दी है, जिनमें नूंह का नाम भी शामिल है। KVS की आयुक्त प्राची पांडेय के आदेश के अनुसार, इन विद्यालयों की स्थापना कैबिनेट समिति आर्थिक मामलों (CCEA) की स्वीकृति के तहत की जा रही है।
राज्य सरकार को 15 अक्टूबर तक विद्यालय के लिए निशुल्क भूमि हस्तांतरित करनी होगी तथा तब तक के लिए किराया-मुक्त अस्थायी भवन उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि भूमि हस्तांतरण पर KVS को कोई शुल्क नहीं देना होगा और विद्यालय भवन संपत्ति कर, सेवा कर तथा नगरपालिका कर से पूर्णतः मुक्त रहेगा। इससे नूंह क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)