दिल्ली से गुरुग्राम तक नई मेट्रो लाइन का सपना हुआ साकार, यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:14 PM (IST)

डेस्क: दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से गुरुग्राम को सीधे जोड़ने की योजना है। नई दिल्ली से धौलाकुआं होते हुए एयरपोर्ट आने वाली मेट्रो लाइन को गुरुग्राम के पालम विहार तक विस्तार दिया जाना है।
इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन की ओर से काम आरंभ कर दिया गया है। प्रोजेक्ट की फाइल एक माह में बनकर केंद्र की वित्तीय समिति के पास जाएगी। उसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की ओर से स्वीकृति दी जानी है।
करीब दो माह में यह कार्य पूरा करने के बाद मेट्रो लाइन के लिए जमीन लेने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। चार साल में प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा।
गत एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई दिल्ली आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। उसी दौरान गुरुग्राम में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार पर चर्चा हुई।
सीएम ने पीएम से आग्रह किया कि गुरुग्राम के लोगों को एयरपोर्ट आने-जाने के लिए मेट्रो लाइन की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने आग्रह को स्वीकार करते हुए तुरंत केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से बात की, तो उन्होंने प्रस्ताव को बेहतर बताया।